सन्ता सिंह का ट्रक ख़राब हो गया तो बेरोजगारी से लड़ने के लिए उन्होंने गाइड बन कर लोगों को म्युजियम दिखाने का काम शुरू कर दिया.
एक बार वह कुछ टूरिस्टों को एक खोपडी दिखाते हुए बोले : यह देखिये, यह खोपडी बाबर की है.
एक टूरिस्ट बोला : लेकिन बाहर एक छोटी खोपडी की और इशारा करते हुए आप ने उसे बाबर की खोपडी बताया था.
संता ने तुरंत जवाब दिया : वह तो उसके बचपन की खोपड़ी थी, ये वाली बाबर की जवानी की है.
0 comments:
Post a Comment