गाना: बुद्धि दो भगवान (चार्लीज़ सॉंग)
फिल्म: प्लेयर्स
गायक: श्रुति पाठक
गीत: आशीष पंडित
संगीत: प्रीतम चक्रवर्ती
फिल्म: प्लेयर्स
गायक: श्रुति पाठक
गीत: आशीष पंडित
संगीत: प्रीतम चक्रवर्ती
हे चार्ली
व्हाई यू गोट्टा बोरिंग डे,
लेट मी डिलाईट यू विथ ए प्लेज़र ऑफ वन डांस
गिव मी जस्ट वन चान्स.
आय'म... राईट टुनाईट
(आ आ आइया-३ चार्लीज़ एंजेल्स)- २
हर लम्हा बेकरारी, मीठी मीठी खुमारी.
आँखों आँखों में अब तो बीतती है रात सारी.
(आ आ आइया-३ चार्लीज़ एंजेल्स)- २
हर लम्हा बेकरारी, मीठी मीठी खुमारी
आँखों आँखों में अब तो बीतती है रात सारी.
मोहब्बत का असर है ये, ज़रा मुश्किल सफ़र है ये.
मुझे अपना सहारा दे, ये रास्ता कर दे तू आसान.
पगली लड़की है नादान, इस को बुद्धि दो भगवान- २
हाँ इस के गण-नक्षत्र है वीक,
लक्षण इस के नहीं है ठीक,
इस की खतरे में है जान, इस को बुद्धि दो भगवान,
पगली लड़की है नादान इस को बुद्धि दो भगवान.
मैंने बचपन में पढ़ा था, और सुना है लोगों से,
इश्क है इक आग का दरिया और डूब के पार जाना है,
उम्र क़ैद इक सजा है, आशिकों की किस्मत में.
इस में नामुमकिन है रिहाई,
ये प्यार वो जेल खाना है.
तुझे लगती सज़ा है जो, हकीकत में मज़ा है वोह.
तेरी बाहों में जीने का, अगर मिल जाएगा वरदान.
पगली लड़की है नादान इस को बुद्धि दो भगवान - २
हाँ इस के गण-नक्षत्र है वीक,
लक्षण इस के नहीं है ठीक
इस की खतरे में है जान, इस को बुद्धि दो भगवान
पगली लड़की है नादान इस को बुद्धि दो भगवान - २
ओह लेट गो, चार्लीज़ एंजेल्स मेक इट फील ऑलराईट
बेबी गिव मी योर हार्ट, कम ऑन .. योर नाइट
(येः यू रेडी नाऊ, यू केन हेन्डल इट,
यू मेक अ वे फॉर चार्लीज़ एंजेल्स)- २
(आ आ आइया-३ चार्लीज़ एंजेल्स)- २
बस तेरी चाहत के चर्चे, फिर तो घर-घर फैलेंगे,
लव तेरे चुप भी रहे तो, हमें तो ये नैन बोलेंगे.
माना चल परवाह नहीं है, तुझको दुनियादारी की,
बात जो जायेगी घर तक तो मम्मी-डैडी क्या बोलेंगे.
मेरे कहने में डैडी है, मेरी मम्मी भी रेडी है,
बस इक तेरी अगर हाँ हो तो वो कर देंगे कन्यादान.
पगली लड़की है नादान इस को बुद्धि दो भगवान - २
हाँ इस के गण-नक्षत्र है वीक,
लक्षण इस के नहीं है ठीक,
इस की खतरे में है जान, इस को बुद्धि दो भगवान.
पगली लड़की है नादान इस को बुद्धि दो भगवान,
0 comments:
Post a Comment