Pages

Wednesday, 17 December 2014

शेयर बाज़ार में भारी गिरावट, निफ्टी 5700 के नीचे बंद


मुम्बई.  देश के शेयर बाजारों में सोमवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा. प्रमुख सूचकांक BSE का सेंसेक्स लगभग 50 अंकों की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा था जबकि NSE का सूचकांक लगभग 20 अंक गिरा हुआ था.






19,000 के मानसिक स्तर को छू लेने के बाद अब बाजार बेहद सतर्क हो गया है. आज एशियाई बाजारों में कमजोरी रही जिसके चलते घरेलू बाजारों पर भी दबाव बन गया. यूरोप के बाज़ार कमजोर खुले तो हमारी गिरावट और बढ़ गई.



 बाजार को इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन के आंकड़े और कंपनियों के नतीजों का इंतजार है. वैसे बाजार को आज गिराने में दिग्गज कम्पनियों रिलायंस इंडस्ट्रीज और डीएलएफ का बहुत बड़ा हाथ रहा.



 हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 230 अंक यानि 1.2 फीसदी की गिरावट के साथ 18,709 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 77.50 अंक यानि 1.35 फीसदी की कमजोरी के साथ 5,669.50 के स्तर पर बंद हुआ.

0 comments:

Post a Comment

 

Blogger news

Blogroll

About