पौष शुक्ल 8 से माघ शुक्ल 8 तक.
10 जनवरी से माघ मास प्रारम्भ.
विक्रम सम्वत् 2068
10 जनवरी से माघ मास प्रारम्भ.
विक्रम सम्वत् 2068
1 जनवरी
ईसाई नया साल सन् 2012 ई. शुरू, शाकम्भरी नवरात्र-महापूजा प्रारंभ, श्रीदुर्गाष्टमी व्रत, श्रीअन्नपूर्णाष्टमी व्रत
3 जनवरी
साम्ब दशमी-सूर्य पूजा (उड़ीसा), कर्म दशमी, दशतारकान्त (मिथिलांचल), छप्पन भोग-गरुड़गोविन्द (छटीकरा-मथुरा)
4 जनवरी
श्रीतैलंगस्वामी की जयंती एवं महानिर्वाण दिवस (काशी)
5 जनवरी
पुत्रदा एकादशी व्रत, वैकुण्ठ एकादशी (दक्षिण भारत)
6 जनवरी
श्यामबाबा द्वादशी, प्रदोष व्रत, कूर्म द्वादशी व्रत, श्रीनारायण द्वादशी, पापनाशिनी महाद्वादशी, रोहिणी व्रत (जैन), Epiphany (Christian)
7 जनवरी
घृतदान त्रयोदशी, शिव-शक्ति अन्नकूट महोत्सव (काशी)
8 जनवरी
विरूपाक्ष-पूजन, ईशान व्रत, वृषभदान, अरुद्र-दर्शन (द. भारत), व्रत की पूर्णिमा, श्रीसत्यनारायण कथा-पूजा, पाक्षिक प्रतिक्रमण (श्वेत.जैन)
9 जनवरी
स्नान-दान की पौषी पूर्णिमा, कौशिकी-स्नान (मिथिलांचल), शाकम्भरी नवरात्र-महापूजा पूर्ण, पुष्याभिषेक, रोकड़िया हनुमान मेला (बुरहानपुर), छेरछोरा (छत्तीसगढ़), अम्बाजी का प्राकट्योत्सव (गुजरात), प्रवासी भारतीय दिवस, माघ-स्नान प्रारंभ, त्रिवेणी संगम (प्रयाग) एवं दशाश्वमेध घाट (काशी) में स्नान महापुण्यदायक, माघ मेला शुरू (प्रयाग)
10 जनवरी
षोडशकारण मुष्ठिविधान व्रत प्रारंभ (दिग.जैन)
11 जनवरी
श्रीलालबहादुर शास्त्री स्मृति दिवस
12 जनवरी
सौभाग्य सुंदरी व्रत, संकटहरण श्रीगणेशचतुर्थी व्रत, श्रीगणेश-जन्मोत्सव (काशी), महामाघी चतुर्थी (उज्जयिनी), तिल चतुर्थी, सकट चौथ व्रत, श्रीगणेशावतार चतुर्थी स्वामी विवेकानंद जयंती (तारीख के अनुसार), राष्ट्रीय युवा दिवस
13 जनवरी
लोहड़ी (पंजाब)
14 जनवरी
मकर-संक्रान्ति रात्रि 12.57 बजे, धनु (खर) मास पूर्ण, भोगी (दक्षिण भारत), चेहल्लुम (मुस.)
15 जनवरी
मकर-संक्रान्ति का पुण्यकाल (पर्वकाल) सूर्योदय से सायं 4.57 बजे तक, खिचड़ी (उत्तर भारत), तिल संक्रान्ति, साहिब सप्तमी (जम्मू-कश्मीर), माघ बिहु (असम), पोंगल (द.भा.), तई पोंगल (केरल), तमिल नववर्षारंभ, कल्पवास प्रारंभ (प्रयाग), सूर्य उत्तरायण, पूजा-संकल्प में शिशिर ऋतु का प्रयोग आरंभ, भानु-सप्तमी, श्रीरामानंदाचार्य जयंती, थलसेना दिवस
16 जनवरी
कालाष्टमी व्रत, अष्टका श्राद्ध, मत्तुपोंगल (द.भा.)
17 जनवरी
अन्वष्टका श्राद्ध, भीष्म पितामह जयंती
18 जनवरी
आखिरी चहारशम्बाह (मुस.), व्यतिपात महापात दिन 11.31 से रात्रि 10.05 बजे तक
19 जनवरी
षट्तिला एकादशी व्रत, कश्मीरी पण्डितों का निर्वासन दिवस
20 जनवरी
प्रदोष व्रत, सूर्य सायन कुंभ राशि में रात्रि 9.41 बजे, तिल द्वादशी
21 जनवरी
मासिक शिवरात्रि व्रत, नरकनिवारण चतुर्दशी (मिथिलांचल), शिव चतुर्दशी (जम्मू-कश्मीर),रटन्तीकालिका पूजा (बंगाल), शहीद हेमू कालानी बलिदान दिवस, मेरु त्रयोदशी-ऋषभदेव निर्वाणोत्सव (जैन)
22 जनवरी
श्राद्ध की अमावस्या, यमतर्पण, तई अमावस्या (दक्षिण भारत)
23 जनवरी
स्नान-दान की सोमवती मौनी अमावस्या, ब्रह्मसावित्री व्रत, सोमवारी व्रत, द्वापरयुगादि तिथि, शहादत-ए-इमाम हसन (मुस.), नेताजी सुभाष जयंती, लब्धिविधान व्रत 5 दिन (दि.जै.), पाक्षिक प्रतिक्रमण (श्वेत.जैन)
24 जनवरी
गुप्त शिशिर नवरात्र प्रारंभ, नवीन चंद्र-दर्शन
25 जनवरी
श्रीरामदेवपीर दूज (राज.)
26 जनवरी
गौरी तृतीया (जम्मू-कश्मीर), गोंतरी (पंजाब), गणतंत्र दिवस
27 जनवरी
वरदविनायक चतुर्थी व्रत, ढुण्ढिराज चतुर्थी (काशी), गणेश पूजा (बंगाल), त्रिपुरा चतुर्थी (जम्मू-कश्मीर)
28 जनवरी
वसन्तपंचमी, श्रीपंचमी, सरस्वती-लेखिनी पूजा (बंगाल), वागीश्वरी जयंती (काशी), श्रीश्यामसुंदरदेव का प्राकट्योत्सव एवं विवाहोत्सव (वृंदावन), दुर्वासा मेला (मथुरा), दशलक्षण व्रत 10 दिन एवं पुष्पांजलि व्रत 5 दिन (दिग.जैन), लाला लाजपत राय जयंती, स्कन्दषष्ठी व्रत
29 जनवरी
शीतला षष्ठी (बंगाल), दरिद्रताहरण षष्ठी
30 जनवरी
नर्मदा जयंती, अचला सप्तमी व्रत, सूर्यरथ सप्तमी, आरोग्य सप्तमी व्रत, संतान (पुत्र) सप्तमी व्रत, अद्वैत सप्तमी, महात्मा गांधी शहीद दिवस, सर्वोदय पक्ष (पखवारा) प्रारंभ
31 जनवरी
श्रीदुर्गाष्टमी व्रत, श्रीअन्नपूर्णाष्टमी व्रत, भीष्माष्टमी, वैधृतिपात महापात प्रात: 5.36 से दिन 1.32 तक, श्रीगुरु हरिराय जयंती (सिख)
0 comments:
Post a Comment