Pages

Wednesday, 12 June 2013

56 अंकों की मजबूती से खुला सेंसेक्स 79 अंक गिरकर बंद

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट का रुख रहा।


प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 79.49 अंकों की गिरावट के साथ 18673.34 पर और निफ्टी 21.55 अंकों की गिरावट के साथ 5669.60 पर बंद हुआ।






 बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 3.48 अंकों की तेजी के साथ 18756.31 पर खुला और 79.49 अंकों या 0.42 फीसदी गिरावट के साथ 18673.34 पर बंद हुआ।




दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 18811.13 के ऊपरी और 18650.43 के निचले स्तर को छुआ।



 आईटीसी, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, ओएनजीसी और आरआईएल के शेयरों पर सबसे ज्यादा दबाव रहा।

0 comments:

Post a Comment

 

Blogger news

Blogroll

About