Pages

Sunday, 9 June 2013

लेख में फोटो को दाहिने,बाएँ या बीच में कैसे दिखाएँ ?

अब तक आप फोटो जोड़ना और उसे बड़ा-छोटा करना जान चुके हैं, अब जानिए कि फोटो को किस प्रकार से अपने लेख में बाएँ और दायें या फ़िर बीच में या फ़िर एकदम ही किनारे (बाएँ) लगाया जाए.

इसके लिए आप फोटो को जब अपलोड करते हैं तो उसी समय " choose a layout " का विकल्प भी नीचे की और दिया रहता है.
नीचे के फोटो को देख कर समझें. इसमें हमने काले घेरे के द्वारा इसे दर्शाया है.


इसमें से None, Left, Center, Right में से select करके आप अपने मनचाही जगह पर photo को लगा सकते हैं.
नीचे मैंने photo को चारों प्रकारों से लगाया है. आप इसे देख कर समझ सकते हैं.





ये None करने पर --










ये Left करने पर --












ये Center करने पर --










ये Right करने पर --










दो अन्य महत्वपूर्ण लेख जो आपको, आपके ब्लॉग में फोटो लगाने में बहुत सहायता करेंगे.

1. अपने लेख में कैसे सरलतम तरीके से फोटो जोडें ?

2. लेख के फोटो को कैसे बड़ा-छोटा करें ?

0 comments:

Post a Comment

 

Blogger news

Blogroll

About