Pages

Wednesday, 12 June 2013

रुपया पांच महीने के ऊंचे स्तर पर

मुंबई : अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा की तुलना में 12 पैसे सुधरकर 52.28 रपये प्रति डालर दर्ज किया गया. रुपये का डालर की तुलना में यह पांच महीने का सबसे उंचा स्तर है.







कारोबारियों का कहना है कि शेयर बाजारों में मजबूती का असर भी बाजार धारणा पर पड़ा.





सोमवार को रुपया डालर की तुलना में पांच महीने के उंचे स्तर 52.40 रपये प्रति डालर पर बंद हुआ था. मंगलवार को गांधी जयंती का अवकाश था.

0 comments:

Post a Comment

 

Blogger news

Blogroll

About