Pages

Sunday, 9 June 2013

अपने लेख में कैसे सरलतम तरीके से फोटो जोडें ?

नया ब्लॉगर दूसरों के ब्लॉग देख कर बस ललचता रहता है कि
कैसे उनके ब्लॉग इतने सुंदर हैं !!
कैसे वे इतने सुंदर-सुंदर फोटो लगाए बैठे हैं !!

और हम हैं कि बस अक्षर-अक्षर ही टाइप करना सीख पाये हैं.

दुःख भरे दिन बीते रे भइया, ई-गुरु आयो रे.
रंग जीवन में नया लायो रे.

मत परेशान होइए, अब आप भी सीखेंगे कि ब्लॉग में फोटो कैसे जोडें !!



जरूरी बात सिर्फ़ एक ही है कि फोटो आप के कंप्यूटर में डेस्कटॉप या किसी फोल्डर में होना चाहिए.

अपने लेख में फोटो जोड़ना बहुत ही सरल है. जहाँ पर आप अपना लेख लिखते हैं उसी के ठीक ऊपर एक लिंक बना रहता.
नहीं समझ में आया तो नीचे फोटो देखो भाई !!



इसमें जो गहरे काले रंग के घेरे में है वही फोटो को आपके कंप्यूटर से कॉपी करके आपके ब्लॉग के लेख में लाकर पेस्ट कर देता है.
उस लिंक पर (cursor) एरो लाते ही एक text दिखाई पड़ता है 'add image'. बस यही है जो photo लाएगा.
इस पर click करते ही एक नई window खुल जायेगी जो इस प्रकार की होगी --



बस फ़िर ब्राउज करें पर click करें और photo select करें और 'upload image' पर click करिए कुछ ही second में photo upload हो जायेगी और...



एक नई window खुल जायेगी. बस 'DONE' पर click करिए, image आ गई blog में.
फ़िर publish post करिए और देखिये आपकी photo आपके post में मुस्कुरा रही होगी.

निम्न अन्य महत्वपूर्ण लेख जो आपको फोटो लगाने में बहुत सहायता करेंगे.
1. लेख के फोटो को कैसे बड़ा-छोटा करें ?

2. लेख में फोटो को दाहिने,बाएँ या बीच में कैसे दिखाएँ ?

0 comments:

Post a Comment

 

Blogger news

Blogroll

About