Pages

Wednesday, 12 June 2013

भाजपा व जदयू दोनों को जरूरत है मोदी की : रूड़ी

बिहार  :   नीतीश कुमार की नरेंद्र मोदी से जगजाहिर विरोध के बावजूद भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को कहा है कि चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए उनकी पार्टी के साथ-साथ जद यू को भी नरेंद्र मोदी की जरूरत है.





पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा के महासचिव राजीव प्रताप रूड़ी ने कहा कि चुनाव में बेहतर करने के लिए दोनों पार्टियों को मोदी की जरूरत पड़ेगी.


यह पूछे जाने पर कि क्या मोदी को राजग उम्मीदवारों के प्रचार के लिए बिहार बुलाया जाएगा इस पर रूड़ी ने कहा कि ऐसी जरूरत पड़ने पर राजग का कोई मुख्यमंत्री कभी भी जा सकता है.


महाराजगंज में राजग उम्मीदवार की हार पर रूड़ी ने कहा कि यह पूरे राजग की हार है और हम इस हार से आश्चर्यचकित हैं.

0 comments:

Post a Comment

 

Blogger news

Blogroll

About