Pages

Wednesday, 12 June 2013

बादल : बराड़ प्रकरण आतंकवाद से प्रेरित नहीं

पंजाब : पंजाब के मुख्यमन्त्री प्रकाश सिंह बादल ने बुधवार को बसी पठाना में कहा कि लंदन में सेवानिवृत्त लेफ्टिनेन्ट जनरल  केएस बराड़ पर हमले संबंधी एक घटना को आतंकवाद से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिये.





पंजाब कांग्रेस  के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह के आरोप पर उनका कहना था कि वह तो व्यर्थ ही बोलते रहते हैं. उनकी बातों को गम्भीरता से नहीं लिया जा सकता है.


ध्यातव्य है कि कैप्टन अमरिंदर ने आरोप लगाया था कि उनकी [मुख्यमन्त्री बादल की] वजह से यह हमला हुआ है.

0 comments:

Post a Comment

 

Blogger news

Blogroll

About