मुम्बई. सार्वजनिक उपक्रमों के शेयरों में खरीदारी के बढ़ने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स लगातार तीसरे दिन मजबूती के साथ बंद हुआ. यह सकारात्मक रुझान 46 अंक बढ़कर 18,869.69 के स्तर पर बंद हुआ.
कारोबार की शुरुआत में 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 18,841.49 के स्तर पर खुला और हल्के कारोबार में दिन के दौरान 90 अंक के दायरे में घूमता हुआ चढ़कर 18,905.62 के स्तर की ऊंचाई और 18,816.57 अंक का निम्न स्तर छूने के बाद पिछले दिन के बंद स्तर के मुकाबले 45.78 अंक बढ़कर 18,869.69 के स्तर पर बंद हुआ.
इसके साथ ही पिछले तीन दिन में सेंसेक्स कुल मिलाकर 300 अंक बढ़ चुका है.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 8.90 अंकों की तेजी के साथ 5,727.70 पर खुला और 12.45 अंकों या 0.22 फीसदी तेजी के साथ 5,731.25 पर बंद हुआ. दिन के कारोबार में निफ्टी ने 5,743.25 के ऊपरी और 5,715.80 के निचले स्तर को छुआ. बीएसई की मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी देखी गई. मिडकैप सूचकांक 38.51 अंकों की तेजी के साथ 6,704.36 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 68.65 अंकों की तेजी के साथ 7,186.01 पर बंद हुआ.
कारोबार की शुरुआत में 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 18,841.49 के स्तर पर खुला और हल्के कारोबार में दिन के दौरान 90 अंक के दायरे में घूमता हुआ चढ़कर 18,905.62 के स्तर की ऊंचाई और 18,816.57 अंक का निम्न स्तर छूने के बाद पिछले दिन के बंद स्तर के मुकाबले 45.78 अंक बढ़कर 18,869.69 के स्तर पर बंद हुआ.
इसके साथ ही पिछले तीन दिन में सेंसेक्स कुल मिलाकर 300 अंक बढ़ चुका है.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 8.90 अंकों की तेजी के साथ 5,727.70 पर खुला और 12.45 अंकों या 0.22 फीसदी तेजी के साथ 5,731.25 पर बंद हुआ. दिन के कारोबार में निफ्टी ने 5,743.25 के ऊपरी और 5,715.80 के निचले स्तर को छुआ. बीएसई की मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी देखी गई. मिडकैप सूचकांक 38.51 अंकों की तेजी के साथ 6,704.36 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 68.65 अंकों की तेजी के साथ 7,186.01 पर बंद हुआ.
0 comments:
Post a Comment