Pages

Sunday, 9 June 2013

ब्लॉगस्पॉट या ब्लॉगर पर चिट्ठा किस प्रकार से बनाएँ ?



ब्लॉगर हिन्दी में ब्लॉग बनाने के लिए सबसे प्रसिद्ध जगह है.

मुझे लगता है कि ऐसा इसलिए है क्योंकि

1. ब्लॉगर पर हम सरलतापूर्वक ब्लॉग लिख सकते हैं.

2. हम सरलता से टेम्प्लेट बदल सकते हैं.

3. अन्य जावा स्क्रिप्ट हम आसानी से जोड़ सकते हैं. और

4. सबसे बड़ा कारण यह है कि यहाँ पर हम हिन्दी में बहुतायत से प्रयोग करते हैं.

5. हिंदी के अधिकतर ब्लॉग ब्लॉगस्पॉट पर होने के कारण हम यहाँ पाठकों, टिप्पणीकारों और दूसरे चिट्ठाकारों से सरलता से जुड़ पाते हैं.

6. वर्डप्रेस की तुलना में ब्लॉगस्पॉट के अधिक टेम्पलेट इन्टरनेट पर मौजूद हैं और वे मुफ्त में आप डाउनलोड भी कर सकते हैं.

टेम्पलेट में बदलाव कर ब्लॉग को अपने हिसाब से चलाना भी एक कला है, और यह खुराफातें सभी को आकर्षित करती हैं. वर्डप्रेस में आप ये सब नहीं कर सकते हैं.

अतः मेरी सलाह यही है कि आप शुरूआत ब्लॉगर से ही करें और एक और पते की बात ब्लॉगर और ब्लागस्पाट एक ही वेबसाईट के दो नाम हैं.

नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके एक बहुत ही खूबसूरत सा वीडियो देखें और जानें कि कितनी सरलतापूर्वक आप ब्लॉगर पर ब्लॉग बना सकते हैं.
1. ब्लॉगस्पॉट पर चिट्ठा कैसे बनाएँ


ब्लॉग लिखना एकदम खेल ही तो है जानें कैसे -:-

1.ब्लॉगिंग कैसे करें ?


एक और महत्वपूर्ण लेख पढ़ें -:-
वर्डप्रेस पर चिट्ठा कैसे बनाएँ.

0 comments:

Post a Comment

 

Blogger news

Blogroll

About