Pages

Wednesday, 12 June 2013

मास जुलाई सन् 2011 July Hindu Panchang Hindi Calender

आषाढ़ कृष्ण 30 से श्रावण शुक्ल 1 तक.
दिनाँक 16 से श्रावण मास प्रारम्भ,
विक्रम सम्वत् 2068.

व्रत एवं पर्व

1 जुलाई: स्नान-दान की आषाढ़ी अमावस्या, हलहारिणी अमावस, वंशवद्र्धक अमावस्या, राजर्षि पुरुषोत्तमदास टंडन स्मृति दिवस, C.A & Doctor’s Day

2 जुलाई: गुप्त आषाढ़ी नवरात्र प्रारंभ, नवीन चन्द्र-दर्शन

3 जुलाई: श्रीजगन्नाथ-सुभद्रा-बलराम रथयात्रा (पुरी), मनोरथ द्वितीया व्रत, श्रीवल्लभाचार्य वैकुण्ठ-गमन

4 जुलाई: वरदविनायक चतुर्थी व्रत, गुण्डीचा महोत्सव (पुरी), स्वामी विवेकानंद स्मृति दिवस

5 जुलाई: हैरा पंचमी (उड़ीसा)

6 जुलाई: स्कन्द (कुमार) षष्ठी व्रत, कर्दम षष्ठी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती, कसुंबा षष्ठी (गुजरात), श्रीमहावीर स्वामी च्यवन कल्याण तथा अढ़ाई महोत्सव प्रारंभ (जैन)

7 जुलाई: विवस्वत् सूर्य-पूजन, चौमासी अट्ठाई शुरू (श्वेत.जैन), सांई टेऊँराम जयंती

8 जुलाई: श्रीदुर्गाष्टमी व्रत, श्रीअन्नपूर्णाष्टमी व्रत, परशुरामाष्टमी (उड़ीसा), खर्ची पूजा (त्रिपुरा), महिषघ्नी व्रत, हार अष्टमी (जम्मू-कश्मीर), चौमासी अट्ठाई शुरू (दिग.जैन)

9 जुलाई: भड्डली नवमी, कन्दर्प नवमी, हार नवमी-शारिका जयंती एवं मेला शरीक भवानी (कश्मीर), गुप्त आषाढ़ी नवरात्र पूर्ण

10 जुलाई: आशा दशमी, गिरिजा पूजा, सोपपदा दशमी, पुनर्यात्रा-उल्टा रथ (उड़ीसा), अवतार मेहेरबाबा महामौन पर्व

11 जुलाई: श्रीहरि (देव) शयनी एकादशी व्रत, रविनारायण एकादशी (उड़ीसा), पंढरपुर-यात्रा (महाराष्ट्र), श्यामसुंदरदास जयंती, विश्व जनसंख्या दिवस, वैधृति महापात प्रात: 8.41 से रात्रि 9.39 तक

12 जुलाई: चातुर्मास व्रत-नियम प्रारंभ, भौम-प्रदोष व्रत, वामन-पूजन, श्यामबाबा द्वादशी, श्रीकृष्ण द्वादशी, हरिवासर प्रात: 9.47 तक, हार द्वादशी (जम्मू-कश्मीर), वासुदेव द्वादशी (मिथिलांचल)

13 जुलाई: मंगला तेरस, जयापार्वती व्रत प्रारंभ (गुजरात), शहीद दिवस (कश्मीर)

14 जुलाई: शिव-शयन चतुर्दशी (उड़ीसा), मेला ज्वालामुखी (कश्मीर), शील चतुर्दशी व्रत तथा कर्म निर्जर व्रत (जैन), चौमासी चौदस-जैन मुनियों का चातुर्मास शुरू, पूर्णिमा व्रत, कोकिला व्रतारंभ, साईंबाबा उत्सव प्रारंभ (शिरडी), वायु-परीक्षा दिवस

15 जुलाई: स्नान-दान की आषाढ़ी पूर्णिमा, गुरु पूर्णिमा, व्यास-पूजन, मुड़िया पूनम-गोवद्र्धन परिक्रमा (ब्रज), श्रील सनातन गोस्वामी का तिरोभाव दिवस, दक्षिणामूर्ति-पूजन, कनखल-कर्णघंटा में स्नान, संन्यासियों का चातुर्मास प्रारंभ, जयापार्वती व्रत पूर्ण, मैथिल साल 1419 शुरू, तेरापंथ स्थापना दिवस (जैन), साईंबाबा उत्सव पूर्ण (शिरडी), बौद्धों का धर्मचक्र-प्रवर्तन (सारनाथ), पाक्षिक प्रतिक्रमण (श्वेत.जैन)

16 जुलाई: सावन मास-शिर्वाचन शुरू, सावन में शाक (साग) को त्यागें, अशून्यशयन व्रत, कर्क-संक्रान्ति देर रात 3.21 बजे, पुण्यकाल अगामी दिन, सूर्य दक्षिणायन, संकल्प में प्रयोजनीय ‘वर्षा ऋतु’ प्रारंभ, गो-घृत दान, मनसादेवी पूजा शुरू (बंगाल), वीर शासन जयंती (दिग.जैन)

17 जुलाई: कर्क-संक्रान्ति का पुण्यकाल सूर्योदय से मध्याह्न तक, करिदिन, शब-ए-बारात (मुस.)

18 जुलाई: संकष्टी श्रीगणेश चतुर्थी व्रत, सावन सोमवार व्रत

19 जुलाई: सावन के प्रत्येक मंगलवार को भौम व्रत, मंगलागौरी, दुर्गाजी तथा संकटमोटन श्रीहनुमान का दर्शन-पूजन (काशी)

20 जुलाई: नागपंचमी (बंगाल, रेगिस्तान), मौनापंचमी-मनसादेवी उत्थापन एवं पूजन तथा मधुश्रावणी पूजा प्रारंभ (मिथिलांचल), भैय्या पंचमी, कोकिला पंचमी (जैन), बटुकेश्वर दत्त स्मृति दिवस, दोढ़ मासघर (श्वेत.जैन)

22 जुलाई: शीतला सप्तमी (कश्मीर, उड़ीसा)

23 जुलाई: कालाष्टमी व्रत, केर पूजा (त्रिपुरा), लोकमान्य तिलक एवं श्रीचन्द्रशेखर आजाद जयंती, हरकाली पूजा

24 जुलाई: व्यतिपात महापात सायं 4.23 से रात्रि 1.15 तक

25 जुलाई: सावन सोमवार व्रत

26 जुलाई: कामिका एकादशी व्रत, कमला एकादशी (जम्मू-कश्मीर), रोहिणी व्रत (जैन)

27 जुलाई: तिथिवासर प्रात: 9.59 तक, एकादशी व्रत (निम्बार्क वैष्णव)

28 जुलाई: प्रदोष व्रत

29 जुलाई: मासिक शिवरात्रि व्रत

30 जुलाई: स्नान-दान-श्राद्ध की शनैश्चरी श्रावणी अमावस्या, शनिदेव-दर्शन (कोकिलावन-मथुरा तथा त्रिवेणी नवग्रह मंदिर-उज्जयिनी), हरियाली अमावस, स्वामी अखण्डानंद जयंती, आदि अमावस्या (द.भा.), कर्कट पूजा (केरल), चितलगी अमावस (उड़ीसा)

31 जुलाई: मुंशी प्रेमचंद जयंती, नक्तव्रत प्रारंभ.

0 comments:

Post a Comment

 

Blogger news

Blogroll

About