तकरीबन आठ साल बाद यश चोपड़ा एक बार फिर एक नयी प्रेम कथा ला रहे हैं जो कि प्रेम त्रिकोण पर आधारित है. यह है शाहरुख-कैट-अनुष्का की नई फिल्म 'जब तक है जान'. जो इस बार की दीपावली में सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. हम जानते हैं कि अपनी हर फिल्म की तरह शाहरुख इस फिल्म के प्रमोशन के लिए भी जी जान लगाएंगे पर ठीक दीपावली पर ही 'सन ऑफ सरदार' भी रिलीज़ हो रही है, अतः यह मुकाबला रोचक रहेगा. अब देखना है कि शाहरुख की यह फिल्म उनके प्रतिद्वंद्वी सलमान की फिल्म 'एक था टाइगर' से बेहतर रह पाती है या रा-वन वाला हाल ही रह जाएगा.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment