Pages

Wednesday, 12 June 2013

गांधी की नई जीवनी पर बैन नहीं लगेगा : केन्द्र


नागपुर. केंद्रीय कानून मंत्री वीरप्‍पा मोइली ने कहा है कि महात्‍मा गांधी की नई जीवनी पर बैन लगाने का कोई कारण नहीं दिखाई देता. मोइली ने कहा कि 'ग्रेट सोल: महात्‍मा गांधी एंड हिज स्‍ट्रगल विद इंडिया' के लेखक का कहना है कि यह समीक्षक ने अपनी ओर से मतलब निकाल कर लिखा है न कि किताब में ऐसी बात लिखी गई है. इसलिए फिलहाल इस पर पाबंदी लगाने का सवाल ही नहीं उठता.






यह जीवनी पुलित्ज़र अवार्ड विजेता न्यूयॉर्क टाइम्स के पूर्व संपादक जोसफ लेलीवेल्ड ने लिखी है.




ब्रिटिश मीडिया में किताब की समीक्षा और इसके कुछ अंश छपे, जिसमें उन्‍होंने महात्मा गांधी के चरित्र पर उंगली उठाते हुए कहा गया कि वे समलैंगिक थे. लेखक ने सफाई दी है कि उन्‍होंने यह नहीं लिखा है कि महात्‍मा गांधी के पुरुष प्रेमी थे, बल्कि यह बताया है कि वह एक पुरुष के साथ रहते थे. उन्‍होंने यह भी दावा किया कि उन्‍होंने जो लिखा है, वह पुराने दस्‍तावेज के आधार पर लिखा है.




महाराष्ट्र सरकार और गुजरात सरकार ने इस किताब पर प्रतिबंध लगा दिया है। उन्‍होंने केंद्र से भी ऐसा ही करने की मांग की है, लेकिन अब केंद्र के इनकार के बाद इस मामले के तूल पकड़ने के आसार हैं.

0 comments:

Post a Comment

 

Blogger news

Blogroll

About