Pages

Wednesday 12 June 2013

6 महीने के इंतजार के बाद सेंसेक्स 18 हजार के पार पहुंचा

मुम्बई. सेंसेक्स बुधवार को 6 महीने में पहली बार 18 हज़ार के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करने में कामयाब हो गया. वित्तीय मोर्चे पर बाज़ार को सरकार से इस हफ्ते बहुत सारे एलानों की उम्मीद है. इसका असर बाज़ार में चौतरफा खरीदारी के तौर पर देखने को मिला.





 यूरोजोन क्षेत्र के लिए राहत पैकेज को जर्मनी की सर्वोच्च अदालत द्वारा समर्थन दिए जाने से वैश्विक बाजारों में तेजी रही, जिसका असर घरेलू खरीदारों पर भी पड़ा और उन्होंने जमकर लिवाली की.





 मुख्य सूचकांक सेंसेक्स 147.08 अंकों की तेजी के साथ 18000.03 पर और निफ्टी 41 अंकों की तेजी के साथ 5,431.00 पर बंद हुआ.


0 comments:

Post a Comment

 

Blogger news

Blogroll

About