Pages

Wednesday 12 June 2013

रुपया 52.50 के पार बंद

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही रुपये में जोरदार गिरावट देखने को मिली है.





 डॉलर के मुकाबले रुपये में 1.5 फीसदी की जबर्दस्त गिरावट आई और डॉलर का भाव एक बार फिर 52.50 रुपये के पार चला गया है.


 आज डॉलर के मुकाबले रुपया 79 पैसे की कमजोरी के साथ 52.64 पर बंद हुआ है, जबकि पिछले सप्ताह डॉलर के मुकाबले रुपया 51.85 पर बंद हुआ था.


करेंसी बाज़ार के जानकारों का कहना है कि रुपये में ये कमजोरी डॉलर की मांग बढ़ने के चलते आई है.


उल्लेखनीय है अमेरिका में बेरोजगारी दर घटने से डॉलर को सहारा मिला है और आयातकों की ओर से एक बार फिर डॉलर की मांग बढ़ गई है.

0 comments:

Post a Comment

 

Blogger news

Blogroll

About