Wednesday, 22 August 2012
फिटनेस का राज़
हाल ही में हमारे पड़ोस में एक बूढ़े सज्जन रहने के लिए आए. काफी खुशमिज़ाज और जवांदिल लगते थे.
एक दिन मैंने उनसे पूछा, ' आप उम्र के लिहाज से काफी तंदुरुस्त और खुश दिखते हैं . आपकी फिटनेस का राज़ क्या है ?'
उन्होंने जवाब दिया , ' मैं रोज तीन पैकेट सिगरेट पीता हूं. शाम को दारू और बढ़िया मसालेदार खाना खाता हूं.
और हां , व्यायाम तो मैं कभी नहीं करता.
मैंने फिर पूछा , ' वैसे आपकी उम्र क्या होगी ?'
जवाब आया , ' 24 साल. '
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment