Pages

Wednesday, 22 August 2012

अब तो ९ महीने होने ही वाले हैं !!



एक बार एक औरत जो कि गर्भवती थी, डॉक्टर के पास गई और सारे चेक-अप कराये और फ़िर भी चिंतित बनी रही.

उसने डॉक्टर से पूछा : डॉक्टर साहब, अब तो ९ महीने होने ही वाले हैं, मुझे क्या करना चाहिए, यदि बच्चा पैदा होने ही वाला हो तो मैं कैसे आ पाऊंगी !

डॉक्टर : यह भी भला चिंतित होने वाली बात है, पूरे विश्व में वर्षों से औरतें बिना डॉक्टर के ही तो बच्चा पैदा करती आई हैं. यह तो बिल्कुल ही प्राकृतिक तरीका है. तुम सबसे पहले वैसे ही लेट जाना जैसे लेटकर तुम गर्भवती हुई थी....

औरत : कैसे डॉक्टर साहब ! एक पैर मेज़ पर और दूसरा हवा में खिड़की पर !

0 comments:

Post a Comment

 

Blogger news

Blogroll

About