Wednesday, 22 August 2012
वो क्या बेवकूफी थी, हां !!
एक आदमी ने अपने दरवाज़े पर एक दस्तक सुनी.
उसने खोलकर देखा और वहां कोई नहीं था. उसने इधर उधर देखा और आखिरकार पाया कि एक छोटा सा घोंघा दरवाज़े पर बैठा था.
उसने उसे उठाया और सड़क के पार दूर फेंक दिया.
एक साल बाद उसने अपने दरवाजे पर एक दस्तक सुनी. उसने खोलकर देखा और वहां कोई नहीं था. उसने इधर उधर देखा और आखिरकार पाया कि एक छोटा सा घोंघा दरवाज़े पर बैठा था.
घोंघे ने पूछा "वो क्या बेवकूफी थी, हां !!"
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment