Pages

Wednesday, 22 August 2012

मुझे जमीन से आलू निकालने हैं , इसलिए भूचाल का इंतजार कर रहा हूँ !!



संता : ओये खोते देख कुदरत मेरी कितनी मदद करती है.

मुझे कुछ पेड़ काटने थे और तूफान ने आकर मेरी समस्या हल कर दी.

फिर मुझे कूड़ा - करकट जलाना था तो बिजली गिरी और वह खुद - बखुद जल गया.

बंता : अच्छा अब तू क्या करने वाला है ?

संता : मुझे जमीन से आलू निकालने हैं , इसलिए भूचाल का इंतजार कर रहा हूँ.

0 comments:

Post a Comment

 

Blogger news

Blogroll

About