Pages

Tuesday, 9 October 2012

अब हिंदी यू-ट्यूब के वीडियो अपने लेख में जोड़ना सीखें ?

आपने देखा होगा कि कई ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर You-Tube के वीडियो लगाए रहते हैं, अब वही वीडियो आप भी अपने लेख में लगा सकते हैं.
You-Tube पर अपनी पसंद का गाना या कोई भी वीडियो चुनें और उसका एम्बेड कोड अपने ब्लॉग पर लगा लें.

You-Tube या किसी भी वीडियो वाली वेबसाइट पर एक HTML कोड होता है जिसे आप अपनी साईट यानि ब्लॉग पर लगा सकते हैं और वह वीडियो आपके ब्लॉग पर दिखने लगेगा.
वह कोड You-Tube में 'एम्बेड करें' के नाम से है. वह वीडियो के नीचे की ओर बना हुआ है.

आप तो बस फोटो देखिये और सब समझ जाइए. (फोटो पर डबल क्लिक करके आप फोटो बड़ी करके देख सकते हैं.)



'एम्बेड करें' बटन को काले घेरे में दिखाया गया है.

एम्बेड करें बटन पर क्लिक करते ही कोड लोड होकर दिखने लगेगा आप इस कोड को अपने ब्लॉग के लेख में लगाएं या चाहें तो साइड-बार में भी लगा सकते हैं.



आप एम्बेड कोड को अपने ब्लॉग में लगाने के पहले एक और काम कर सकते हैं अपने वीडियो को सजा सकते हैं.
सजाने के लिए आप के पास कुछ विकल्प हैं जैसे-
१. बॉर्डर रहेगा या नहीं ?
२. बॉर्डर का रंग कौन सा रहेगा ?
३. सम्बंधित वीडियो दिखें या नहीं ?
४. वीडियो का आकार कितना बड़ा होगा ?

अब एक बिल्कुल ही प्यारा सा गाना सुनिए और बताइये कि कैसा लगा !



इन्टरनेट के हिन्दीकरण में अब यू-ट्यूब भी शामिल हो चुका है यानी कि अब आप यू-ट्यूब पर सब कुछ हिंदी में पायेंगे.

0 comments:

Post a Comment

 

Blogger news

Blogroll

About