Pages

Sunday 19 June 2011

2011 क्रिकेट विश्वकप : दे घुमा के

आईसीसी ने कहा, ‘दे घुमा के’ एक जोशीला गीत है जो खिलाड़ियों को जीत के लिए प्रेरित करता है.

भारतीय संगीतकार शंकर, एहसान और लाय की जानी मानी तिकड़ी ने 19 फरवरी से दो अप्रैल तक भारतीय उपमहाद्वीप में होने वाले क्रिकेट विश्व कप के लिए आधिकारिक गीत की रचना की है जो खिलाड़ियों को जीत के लिए प्रेरित करेगा.





अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि विश्व कप का आयोजन भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका में होगा, इसलिए शंकर महादेवन, एहसान नूरानी और लाय मेंडोंसा की तिकड़ी का गीत ‘दे घुमा के’ को हिंदी, बांग्ला और सिंहली भाषाओं में तैयार किया गया है. यह गीत 31 दिसंबर को रिलीज किया गया.


महादेवन ने इस गीत के बारे में कहा, ‘हमारे इस गीत को विश्व भर में करोड़ों क्रिकेट प्रशंसक सुनेंगे. यह सोचकर मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है. लोगों को हमारे गीत पर झूमते और नाचते देखकर हमें जो महसूस होगा उसे हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते.’

एहसान ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं कि हमें इस विश्व कप का हिस्सा बनने का मौका मिला और हमें केवल भारत ही नहीं बल्कि पड़ोसी देशों तक भी अपना गीत पहुंचाने का मौका मिला.’

0 comments:

Post a Comment

 

Blogger news

Blogroll

About