Pages

Tuesday, 9 July 2013

आरएसएस ने मोदी जी को दी है 'नाजी' ट्रेनिंगः दिग्विजय

नई दिल्ली. कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि आरएसएस ने मोदी को दुष्प्रचार करने की बेहतर 'नाजी' ट्रेनिंग दी है.

 एक तीर से दो निशाना लगाते हुए दिग्यिजय ने गुजरात के सीएम की तुलना जर्मनी की नाजी सरकार के प्रचार मंत्री जोसेफ गोएबल्स से करते हुए उन्होंने आरएसएस पर फिर वार किया.





सिंह ने ट्विटर पर अपने ट्वीट में यह कहा : 'संघ अपने कार्यकताओं को दुष्प्रचार के लिए ट्रेनिंग देता है. स्वाभाविक है कि मोदी को बेहतर ट्रेनिंग मिली है. संघ ने अपने को नाजी परंपरा में ढाला है.' 


ध्यातव्य है कि गुजरात के मुख्यमन्त्री नरेन्द्र भाई मोदी ने कुछ दिन पहले यह कहा था कि यूपीए सरकार सादगी और मितव्ययता की बात करती है, लेकिन पिछले तीन सालों में सोनिया गांधी की विदेश यात्राओं पर पिछले तीन सालों में जनता के 1880 करोड़ रुपये खर्च कर दिए.


 उन्होंने यूपीए सरकार से सवाल किया कि किस हैसियत से सोनिया गांधी को विदेशों में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति जैसी सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं.

0 comments:

Post a Comment

 

Blogger news

Blogroll

About