संता सिंह ओबामा की ओर से चुनाव में मदद कर रहे थे.
रास्ते में उनका ट्रक खराब हो गया. ओबामा ने ट्रक ले जाने के लिए एक दूसरे ट्रक की व्यवस्था की और ट्रक को खींचकर गैराज ले जाने लगे.
संता सिंह को ट्रक को जाते देख जोर-जोर से हंसने लगा.
ओबामा ने गुस्से में पूछा : कहीं तो पागल तो नहीं न हो गया.
बंता ने हंसते हुए जवाब दिया : ओए नहीं यार ! ऐसा पहले बार देखा है कि दो ट्रक मिलकर एक रस्सी को ले जा रहे हैं.
0 comments:
Post a Comment