Pages

Monday, 20 June 2011

2011 क्रिकेट विश्वकप की दल-व्यवस्था



2011 क्रिकेट विश्वकप की दल-व्यवस्था

विश्वकप के खेलों के लिए प्रत्येक देश को तीस सदस्यों का एक प्रारंभिक दल बनाना था. फिर बाद में यह संख्या छाँटते हुए पन्द्रह तक लानी थी.
सभी चौदह देशों को अपने दल की अंतिम घोषणा 19-1-2011 तक कर देनी थी.
श्रीलंका पहला देश था जिसने अपने आरंभिक दल की घोषणा 13-12-2010 तक कर दी थी.

आयरलैंड का आरंभिक समूह 22 खिलाड़ियों का था.

0 comments:

Post a Comment

 

Blogger news

Blogroll

About