ऐसा प्रतीत होता है कि पहले यह ट्राफी दी नहीं जाती थी पर 1999 से यह ट्राफी विश्वकप जीतने वाली टीम को दी जाने लगी है.
इस बार के कप को बनाने में दो माह लगे हैं और इसको गेरार्ड और उनके सहयोगियों ने तैयार किया है.
वास्तविक ट्राफी आई.सी.सी. के दुबई के हेडक्वार्टर में रखी हुई है और पूरे विश्व में उसकी एक प्रतिकृति प्रदर्शित की गयी.
जीतने वाली टीम का नाम इस कप पर लिख दिया जाता है और उसे प्रदान किया जाता है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment