Pages

Sunday, 19 June 2011

2011 विश्वकप की ट्राफी

ऐसा प्रतीत होता है कि पहले यह ट्राफी दी नहीं जाती थी पर 1999 से यह ट्राफी विश्वकप जीतने वाली टीम को दी जाने लगी है.

इस बार के कप को बनाने में दो माह लगे हैं और इसको गेरार्ड और उनके सहयोगियों ने तैयार किया है.



वास्तविक ट्राफी आई.सी.सी. के दुबई के हेडक्वार्टर में रखी हुई है और पूरे विश्व में उसकी एक प्रतिकृति प्रदर्शित की गयी.

जीतने वाली टीम का नाम इस कप पर लिख दिया जाता है और उसे प्रदान किया जाता है.

0 comments:

Post a Comment

 

Blogger news

Blogroll

About